दिल्ली में 15 घंटे बाद बुझी फैक्ट्री की आग, लेनी पड़ी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स की मदद

0
1337

नई दिल्ली (जेएनएन)। भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। आग की घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर के मंगलवार को अमंगल साबित हुआ। दिल्ली के साथ नोएडा में भी भीषण आग लगी। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में आवासीय इलाके में मंगलवार शाम को रबर की फैक्ट्री में लगी आग 15 घंटे से अधिक समय बाद बुधवार सुबह बुझाई जा सकी है। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉपर को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर में लगी गोदाम की आग को पालम से आए एमआई 17 विमानों ने बुझाया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम रबर की फैक्ट्री के अंदर खड़े ट्रक में मंगलवार शाम पांच बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। लपटें देर रात तक इतनी तेज हो गईं कि बराबर में बने संत निरंकारी पब्लिक स्कूल को भी चपेट में ले लिया।लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिख रहीं थीं। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी मौजूद थे और सभी जान बचाने में सफल रहे। इलाके में भीषण आग देख अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां देर रात तक आग को काबू में करने का प्रयास करतीं रहीं। फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह से जल चुकी है।जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया गया था। इलाके में रहने वाले राकेश ने बताया कि रबर की फैक्ट्री पंद्रह साल से चल रही थी। इसके आवासीय इलाके में होने की शिकायत कई बार नगर निगम से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।पुष्प विहार स्थित दक्षिणी दिल्ली पुलिस के मालखाने में मंगलवार शाम आग लग गई। यहां सैकड़ों वाहन खड़े हुए थे। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। छह कैट्स एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में काफी संख्या में वाहन जल गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here