भारत में लॉन्च हुआ सवा लाख रुपये का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है इसमें खास

0
1398
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। एथर एनर्जी ने अपनी कंपनी का टॉप-ऑफ-लाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,24,750 रुपये (ऑन रोड बेंगलुरू) रखी है। ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने के अलावा 700 रुपये के मासिक चार्ज पर अतिरिक्त एथर वन प्लान भी ले सकते हैं जिसमें स्कूटर की रेगुलर सर्विस और मैंटेनेंस कॉस्ट शामिल है। इसके अलावा कंपनी बाहर से स्कूटर की चार्जिंग का खर्चा भी उठाएगी, अगर स्कूटर को एथर ग्रिड नेटवर्क से चार्ज किया जाए। यानी स्कूटर खरीदने पर चार्जिंग फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेगी।
एथर 450 में 2.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ BLDC मोटर लगाई गई है जो 5.4 kW की पीक पावर और 3.3 kW की लगातार पावर देने के साथ 20.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। एथर 450 को 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड़ का वक्त लगता है और कंपनी के दावे के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इकोनॉमी मोड में एथर 450 एक बार फुल चार्ज होने पर 75 km का सफर तय करेगा। वहीं, पावर मोड पर सिंगल चार्ज में 60 km तक का सफर तय करेगा। एथर 450 का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस पारंपरिक 110 cc पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर जैसी है।
एथर एनर्जी ने दूसरे स्कूटर एथर 340 की कीमत 1,09,750 रुपये (ऑन-रोड बेंगलुरू) रखी है। इस वक्त एथर 450 और एथर 340 बिक्री के लिए सिर्फ बेंगलुरू में उपलब्ध हैं। बता दें एथर ग्रिड नेटवर्क चार्जिंग के लिए 17 विभिन्न स्थानों के साथ 30 टच पाइंट्स पर मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक इस साल के अंत तक एथर एनर्जी हर 3km पर 60-70 चार्जिंग पाइंट्स शुरू कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here