राजग साथियों में विश्वास बहाली में जुटे शाह, बिहार पर भी हुई गहन चर्चा

0
1324

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। विपक्षी गठबंधन की गहमागहमी के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग घटकदलों के साथ सामंजस्य की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और उनके सांसद पुत्र चिराग पासवान के साथ लगभग एक घंटे की बैठक की और हर मुद्दे पर मशविरा किया। इसमें एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाने से लेकर बिहार के लिए विशेष वित्तीय पैकेज जैसे मुद्दे शामिल थे।

गौरतलब है कि उपचुनाव नतीजे के बाद से राजग के घटक दलों की ओर से भाजपा को परोक्ष संकेत दिया जा रहा था कि उनसे पूरा संवाद नहीं हो रहा है। रालोसपा नेता व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ज्यादा मुखर रहे हैं। वहीं लोजपा की ओर से यह जताने में गुरेज नहीं किया गया कि आपसी संवाद जरूरी है। विपक्ष से मुकाबला करना है तो सत्तापक्ष को भी मजबूती के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना होगा। सहयोगियों की ओर से आए इन सुझावों को भाजपा ने भी गंभीरता से लिया है। पार्टी चाहती है कि विपक्षी एकता के प्रयासों के बीच वह भी राजग के ढांचे को और मजबूत करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here