BJP ने विकास कार्यो को ले चलाया जनसंपर्क अभियान

0
2494

मुजफ्फरपुर। बेतिया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार वर्ष के विकास कार्यो को ले भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह उर्फ पप्पू ¨सह ने प्रखंड के कई गांवों व पंचायतों मे जनसंपर्क महाभियान चलाया। अपने भ्रमण के दौरान क्षेत्र के शिवराजपुर, मंगलपुर, नौतन, बनकटवा सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने बैठक की। प्रधानमंत्री के चार वर्ष के विकास कार्यो को साझा किया। उन्होंने बताया कि गरीब तबके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने मुफ्त गैस वितरण कार्यक्रम चलाकर सभी घरों को भोजन पकाने का कार्य किया, जबकि कौशल विकास योजना के तहत शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने आवास योजना की राशि बढ़ाकर गरीबों को आवास के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण में जीवन व्यतीत करने के लिए हर घर शौचालय व नल जल देने का कार्य किया है। वहीं, आगामी दो अक्टूबर से पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में देश के किसी भी अस्पताल में इलाज का सरकार ने व्यवस्था किया है। विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में अध्यक्ष ने कहा कि सरकार निचले तबके के लोगों तक विकास की धारा बहाने के लिए कई योजनाओं को संचालित किया है, ताकि सबको उसका लाभ मिल सके। जिला महामंत्री रूपक लाल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षो में देश को लुटकर खोखला बना डाला है जिससे विकास कार्य बाधित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विवेक से देश को अन्य देशों की तुलना में आगे किया है। उपस्थित लोगों से भाजपा के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की अपील की। मौके पर महम्मद टुना, मुन्ना गिरी, मनोज राव, विस्तारक अजय पांडेय, लालबाबू साह, मनोज कुमार ¨सह, गौरी महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here