लखनऊ में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0
574

स्वदेस बिचार-नई दिली(२५/७) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह के अंत में राजधानी लखनऊ में ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ तथा अन्य कार्यक्रमों में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री का इस महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवां दौरा होगा. राज्य के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि प्रधानमंत्री आगामी 29 जुलाई को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी‘ में शिकरत करके करीब 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पिछली फरवरी में राजधानी में आयोजित हुई ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान प्रदेश में निवेश के लिये किये गये समझौतों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. यह कार्यक्रम भी इन्वेस्टर्स समिट की ही तर्ज पर आयोजित होगा. इसमें भी रिलायंस, महिन्द्रा और अडाणी समेत बड़े उद्योग समूहों के प्रमुखों समेत करीब 80 उद्योगपतियों के शिरकत करने की सम्भावना है.

महाना ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट में कुल चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश के समझौते (एमओयू) किये गये थे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी उसकी सफलता की इबारत को दुनिया के सामने लायेगी. सरकार और अधिक एमओयू का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये हर दो महीने पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है. राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे, खासकर ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ को सफल बनाने के लिये जोरदार तैयारी कर रही है. इसे उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य से विकास के संदेश को निकालकर पूरे देश में पहुंचाने की कवायद भी माना जा रहा है. प्रधानमंत्री इससे पहले 28 जुलाई को करीब 94 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान वह अटल मिशन आफ रिजूवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना की 57 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी योजना की 26 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here