२०१९ मे किया मोटर्स लॉंच करेगा अपना पहला वाहन

0
871
Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(२८/८) : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) अपना पहला वाहन अगले साल भारत में पेश करेगी. उम्मीद की जा रही है कि यह एसयूवी कार होगी. किया मोटर्स इंडिया (केएमआई) के मार्केटिंग हेड ने बताया कि कंपनी की भारत में पहला वाहन पेश करने के बाद तीन साल में चार-पांच और मॉडल पेश करने की योजना है. पहली स्पोटर्स कार को पेश करने के बाद कंपनी की तरफ से हाई डिमांड सेग्मेंट पर ध्यान देगी.

कंपनी अभी देश में डीलर नियुक्त करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कंपनी के प्रस्तावित कारखाने का काम तेजी से चल रहा है. उसे येरामांची गांव में 535 एकड़ जमीन मिली है जहां वह विनिर्माण इकाई के साथ साथ टाउनशिप व प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित करेगी. भट्ट ने कहा कि कंपनी की भारत में कुल मिलाकर 1.1 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है. किया मोटर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक यांग एस किम ने कहा कि 3 लाख क्षमता वाले इस कारखाने से उत्पादन अगले साल दूसरी छमाही में शुरू हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here