Samsung Galaxy J4 की कीमत में हुई बड़ी कटौती

0
1161
Swadesh-Vichar

Samsung Galaxy J4 को बजट सेगमेंट में मई 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 500 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये घटा दी गई है। इस बात की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है। Galaxy J4 को नई कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग स्टोर से खरीद जा सकता है। यह हैंडसेट भारत में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इससे पहले वीवो ने भी अपने तीन हैंडसेट्स की कीमत को कम किया था।

इसका बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here