ओडिशा में दमकल कर्मियों की हड़ताल ; निलंबित हुए छह कर्मचारी

0
645
Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(२६/९) : ओडिशा में दमकल कर्मियों की हड़ताल बुधवार तीसरे दिन भी जारी रही. इस बीच, राज्य सरकार ने आपातकालीन ड्यूटी के दौरान कर्तव्य में कोताही बरतने को लेकर कम से कम छह लोगों को निलंबित कर दिया है. नयागढ़ जिले के दसपल्ला और बालासोर जिले के बलियापाल में आग लगने की दो बड़ी घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की.

दमकल कर्मियों ने आपातकालीन कॉल मिलने के बाद सेवा में जाने से कथित तौर पर मना कर दिया था जिसके कारण मंगलवार को मयूरभंज जिले के चित्रोदा इलाके में तीन साल के एक बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई.

दमकल सेवा महानिदेशक बीके शर्मा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘आपातकालीन सेवा में नहीं जाने के कारण मैं छह लोगों को निलंबित करने के लिए बाध्य हूं. दसपल्ला, बलियापाल और चित्रोदा की घटनाओं में दो-दो लोग दोषी पाए गये हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.’’ शर्मा ने कहा कि जब सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत करना चाहती है तब उन्हें आपातकालीन कॉल मिलने पर सेवा में जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here