दिल्ली से कंधार जा रही फ्लाइट हुई हाइजैक

0
588
Swadesh Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(१०/११) : दिल्ली से कंधार जाने वाली अफगान फ्लाइट के उड़ान के वक्त हड़कंप मच गया. शनिवार को दोपहर 3.30 बजे फ्लाइट के पायलट ने गलती से हाइजैक बटन दबा दिया. इस बटन के दबते ही सिग्नल चला गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं. फ्लाइट को रोका गया, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने पूरी फ्लाइट की चैकिंग की. इसके बाद पायलट से बात की.

तब उसने स्वीकार किया कि गलती से उससे ये बटन दब गया था.  इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद फ्लाइट को क्लियर करके उड़ान भरने दिया गया और फ्लाइट कंधार के लिए रवाना हो गई.एरियान अफगान नाम की इस फ्लाइट में 124 यात्री सवार थे. इसके अलावा इसमें 9 क्रू मेंबर थे. इस घटना के बाद ये फ्लाइट करीब 2 घंटे की देरी से उड़ान भर सकी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here