यामाहा मोटर ने लॉंच किया सैलूटो RX 110 और सैलूटो 125

0
866

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(१६/१२) : यामाहा मोटर इंडिया ने सैलूटो RX 110 और सैलूटो 125 मोटरसाइकिल्स के देश में 2019 एडिशन पेश कर दिए हैं। 2019 यामाहा सैलूटो RX 110 की कीमत 52,000 रुपये रखी गई है। वहीं, 2019 यामाहा सैलूटो 125 की कीमत 59,800 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। दोनों कम्यूटर मोटरसाइकिल नए ग्राफिक्स और पेंट ऑप्शन्स के साथ आएंगी, लेकिन इसमें सबसे खास बात यह कि ये यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) के साथ आएंगी। नया UBS यूनिट यामाहा के कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का हिस्सा है, जो कि फ्रंट और रियर ब्रेक को एक साथ कंट्रोल करके रोकने में मदद करता है। सरकारी नियमों के अनुसार यह फीचर अप्रैल 2019 से सभी टू-व्हीलर्स, जो 125cc से नीचे हैं, उनमें अनिवार्य हो जाएगा।

यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन, मोटोफुमी शितारा ने कहा, “यामाहा का अनोखा स्टाइल ग्राहको के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए लगातार अपने प्रोडक्ट को सुधारता है। साथ ही, कंपनी नई टेक्नोलॉजी को पेश करके राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समान जिम्मेदारी भी महसूस करती है। यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) अब किसी भी राइडर के लिए आसान राइडिंग देने में सक्षम है।”

यामाहा सैलूटो RX 110 UBS में 110cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7bhp की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सैलूटो RX 125 UBS में दूसरी ओर 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है। यह इंजन 10.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिन से लैस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here