गुजरात से ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान शुरू किए अमित शाह

0
623

 स्वदेश विचार-नईदिल्ली(१२/०२) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का जबर्दस्त समर्थन हासिल है और 2014 की ही तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बहुमतों के साथ एक बार फिर सरकार बनाएंगे. शाह ने गुजरात से ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान शुरू करते हुए कहा कि भारत के वैश्विक महाशक्ति बनने के लिए आम चुनाव एक महत्वपूर्ण कदम है. शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देश में घूमता हूं. मैं देख सकता हूं कि लोग चट्टान की तरह मोदी के साथ खड़े हैं और उनकी आंखों में समर्थन देखा जा सकता है.’’

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘महागठबंधन केवल राज्य स्तर के नेताओं से बना है. इससे भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा.’’ शाह ने यहां अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराकर मुहिम की शुरुआत की. भाजपा की बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने की इस मुहिम के तहत मतदाताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराने की योजना है.

बता दें इससे पहले बीते सोमवार को उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समर्पण दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘सांस्कृति राष्ट्रवाद और गरीबी को हटाना ये हमारे दो ध्येय है. ऐसे में अगर हमें पार्टी को शुद्ध रखना है तो बिल्डर उद्योगपतियों से दूर रहना होगा. पूरा चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के पैसे से लड़ लिया जाए ऐसा संभव नही है. ये एक सार्वजनिक बहस का विषय है. मोदी जी ने काले धन पर नकेल कसी है कि कोई भी पार्टी 2000 रुपये कैश में न ले सके. सात राज्य ऐसे हैं जिन्होंने कार्यकर्ताओं के सहयोग से इतना पैसा इकट्टा कर लिया है कि सारे कार्यालय का खर्च निकल जाता है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here