इंडियन ऑयल ने मानी गलती, 60 नहीं सिर्फ 1 पैसा कम हुआ तेल का दाम

0
1288

नई दिल्ली (जेएनएन)। पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में 16 दिन बाद पहली बार गिरावट आई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर और डीजल 68 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर है।

बता दें कि डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा 14 मई को अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी के कारण आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी कि सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का “दीर्घकालिक समाधान” खोजने के लिए “समग्र रणनीति” की योजना बना रही है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय दरों में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि उन्होंने इस रणनीति का कोई भी विवरण नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here