चीनी पर्दे पर ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी पसंद आई आमिर की ‘दंगल’

0
1441

नई दिल्ली : देश में धमाका करने के बाद चीनी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ ना सिर्फ चीन की आम जनता को पंसद आई, बल्कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी भा गई है. भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि शी जिनपिंग ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा है. चीनी राजदूत ने वहां के बारे में कई दिलचस्प बताते हुए कहा कि चीन में युवा वर्ग के बीच आजकल योग अभ्यास करने, बॉलीवुड फिल्में देखने और दार्जिलिंग की चाय का लुत्फ उठाना फैशन बन गया है. लुओ ने कहा, ‘चीन में बॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा प्रमोटर कौन है ? मेरे हिसाब से राष्ट्रपति शी चिंनफिंग बॉलीवुड फिल्मों के सबसे प्रमुख प्रमोटर हैं.’

यहां चीनी दूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम बियॉन्ड़ वुहान : हाउ फार एडं फास्ट कैन चाइना इंडिया रिलेशन्स गो को संबांधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी के बीच चीन के किंगदाओ में जो बैठक हुई वह 15 मिनट ज्यादा चली. उन्होंने जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह यह है कि राष्ट्रपति शी ने बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने एक बार फिर’दंगल ‘ और दो अन्य फिल्में ‘बाहुबली 2‘ और ‘हिंदी मीडियम‘ का दोबारा जिक्र किया जो कि चीन में इस वक्त दिखाई जा रहीं हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here