IAF गार्ड के प्रति पीएम मोदी ने जताई सहानुभूति, कहा- रखें अपने स्वास्‍थ्‍य का ध्यान

0
1186

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वायुसेना (आइएएफ) गार्ड का हाल-चाल लिया। दरअसल, राष्‍ट्रपति भवन में आज सुबह सेशेल्‍स के राष्‍ट्रपति डैनी फार के औपचारिक स्‍वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर देने वालों में से एक आइएएफ गार्ड गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गए थे। स्वागत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। समारोह के बाद प्रधानमंत्री वापस उस गार्ड के पास पहुंचे और हाल-चाल लिया साथ ही सलाह दी- अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें। इसके लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जा रही है।

डैनी फार ने राष्ट्रपति भवन में कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं जो आज इस महान देश में आने का मौका मिला। आज का भारत आना कई मायने महत्वपूर्ण है। भारत और सेशल्स के बीच संबंध काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं यहां दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने आया हूं। राष्ट्रपति भवन में स्वागत से पहले डैनी फार ने राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here