रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिये 200 गायों को तोहफे में देंगे पीएम मोदी

0
613

स्वदेस बिचार-नईदिल्ली(२३/७) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से तीन अफ्रीकी देशों रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा शुरू हो रही है। भारत और चीन दोनों इस बात को जानते हैं कि अफ्रीका एक उभरता हुआ बाजार है। शायद यही वजह है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपनी अफ्रीका यात्रा के दूसरे चरण में दौरान सोमवार को पीएम मोदी से पहले ही रवांडा पहुंच गए। चीन अफ्रीकी देशों में काफी निवेश कर रहा है। अफ्रीकी देशों में चीन के बढ़ते निवेश के बीच पीएम मोदी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो रवांडा की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी जब रवांडा पहुंचेंगे तो रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान वह प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत करेंगे, किगाली जीनोसाइड मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और व्यापार मंच को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक रक्षा सहयोग समझौते होने की भी उम्मीद है। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत बहुत जल्द रवांडा में एक मिशन खोल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की एक और महत्वपूर्ण बात रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिये 200 गायों को तोहफे में देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here