अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सेवा सप्ताह मनाएगी बीजेपी ; अमित शाह

0
2993
Amit-Saha-Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(३०/८) : भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सेवा सप्ताह मनाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान 20,000 स्थानों पर साफ-सफाई के काम, मेडिकल चेकअप और बच्चों के टीकाकरण होंगे। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन होता है और 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती।

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ’16 सितंबर को अटल जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि  है। भाजपा ने तय किया है कि इस दिन भाजपा की सभी इकाइयां उन्हें काव्यांजलि देकर उनकी स्मृति को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी। हर विधानसभा स्तर पर लगभग 4000 जगह पर अटलजी को काव्यांजलि देने का प्रयास किया जाएगा। इसमें अटल जी द्वारा लिखी गई और उन पर लिखी गई कविताओं का पठन होगा।’

उन्होंने बताया, ‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम होगा। 17 सितंबर को भाजपा के कार्यकर्ता हर बार नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस बार 17 सिंतबर से 25 सितंबर दीनदयाल जयंती तक पूरा सप्ताह भाजपा अटलजी की स्‍मृति में ‘सेवा सप्‍ताह’ मनाकर उनको काव्‍यांजलि के बाद कार्यांजलि दी जाएगी।’

अमित शाह ने बताया, ‘इस सेवा सप्ताह में देशभर की झुग्‍गी-झोपडि़यों में मेडिकल कैंप भाजपा की ओर से आयोजित किए जाएंगे। इसमें मेडिकल चेकअप, टीकाकरण, छोटे बच्चों की जांच और इसके बाद उन इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई की जाएगी। इसके साथ-साथ ‘आयुष्‍मान भारत योजना’ को लेकर भी जागरूकता सेवा सप्‍ताह के दौरान फैलाई जाएगी। इस तरह सेवा सप्‍ताह के दौरान 20,000 स्‍थानों पर सफाई के काम, मेडिकल चेकअप और बच्‍चों के टीकाकरण के काम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here