अब बिना इंटरनेट किसी भी फोन से करें पैसे ट्रांसफर

0
891
Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(३०/८) : स्मार्टफोन यूजर्स नकद लेन-देन छोड़कर डिजिटलाइजेशन की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं। यूजर्स बिना बैंक जाए इंटरनेट के जरिए घर बैठे ही किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद आवश्यक है। जरा सोचिए, अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है तो आप किसी को पैसा कैसे ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें कि NUUP के जरिए यह संभव हो गया है।

NUUP यानी नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो NPCI द्वारा बनाया गया है। यह यूजर को उनके बैंक अकाउंट को फोन से एक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके जरिए यूजर्स अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ ही मिनी स्टेटमेंट निकलना और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। NUUP सभी जीएसएम मोबाइल फोन्स पर काम करता है। हालांकि, इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले UPI पिन सेट करना होगा। वहीं, आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना भी आवश्यक है।

  • UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल *99# डायल करना होगा।
  • इसके बाद आपको Welcome to USSD का पॉप अप आएगा। इसमें ok पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर अगर अकाउंट का नाम समेत बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर आदि जैसे विकल्प फ्लैश होते हैं तो आपको सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन UPI PIN पर टैप करना होगा।
  • अब Set/Forgot Pin का विकल्प चुनें।
  • अब आपको डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट एंटर करने होंगे। अब स्पेस देकर डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भी एंटर कर दें।
  • अब आपको UPI पिन सेट करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here