वाराणसी मे ढाई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे नरेंद्र मोदी

0
839
Swadesh Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(११/११) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 12 नवंबर को दीपावली का एक बड़ा उपहार प्रदान करने वाले हैं. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को दीपावली के बाद और छठ से पहले करीब ढाई हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी को तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें वाराणसी रिंग रोड फेज वन, बाबतपुर वाराणसी मार्ग एनएच 56 का फोर लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण और रामनगर में बन रहे आरडब्ल्यूडी मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा 260 एमएलडी के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. माना जा रहा है कि दीपावली के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट प्रदान करेंगे जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. 12 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 12 नवंबर को वाराणसी में दस बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और करीब 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है जिसे प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत करेंगे. यह मल्टीमॉडल टर्मिनल देश का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल होगा जो 33 हेक्टर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है.

इस परियोजना तैयार हो जाने के बाद पूर्वांचल के उद्योग जगत में एक नई क्रांति आने की संभावना जताई जा रही है. उद्योगपतियों की माने तो मल्टीमॉडल टर्मिनल शुरू होने के बाद वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल में व्यापार की एक बड़ी संभावना देखी जा सकती है. यही नहीं, वाराणसी सहित आसपास के जिलों के जो प्रोडक्ट बाहर जाने में कठिनाई होती थी वह जलमार्ग के द्वारा आसानी से देश-विदेश पहुंचाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here