भारतीय टीम ने जीते 3rd टी20 ; 1-1 से बराबर किए सीरीज

0
660
Swadesh-Vichar

स्वदेश-विचार नईदिल्ली(२५/११) : भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीसरा मैच जीतकर टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. दोनों टीमों ने सीरीज में एक-एक मैच जीते. सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दोनों टीमों के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में छह दिसंबर से होगा.

भारतीय टीम ने रविवार (25 नवंबर) को सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही उसने यह सुनिश्चित किया कि सीरीज बराबर रहे. भारतीय टीम ने 2016 से अब तक 11 बार 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेली है. इनमें से नौ बार उसने जीत दर्ज की है, जबकि, दो बार सीरीज बराबरी पर छूटी. इस तरह भारत 3 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार 11 बार से अजेय बना हुआ है. भारत अब तक सिर्फ एक बार ही तीन मैचों की टी20 सीरीज हारा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरी बार तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. पहली दो सीरीज भारत के नाम रही थीं. जबकि, तीसरी सीरीज बराबर रही. वैसे यह ओवरऑल भारत की 12वीं ऐसी टी20 सीरीज थी, जिसमें तीन मैच खेले गए. भारत ने पहली बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत ने जनवरी 2016 से अक्टूबर-2018 के बीच 10 बार तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली और हर बार जीती. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत की जीत का यह सिलसिला रोक दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here