7 अगस्‍त को देश को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी, जम्‍मू-कश्‍मीर पर दे सकते हैं जानकारी

0
457

स्वदेश विचार-नई दिल्‍ली(०५/०८): जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है.सरकार ने राज्‍य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 35ए को गजट नोटिफिकेशन के जरिये हटा दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्‍यसभा में इसकी जानकारी दी. साथ ही अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश पेश की. इन सबके बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्‍त को देश को संबोधित कर सकते हैं. इस दौरान वह देश को जम्‍मू-कश्‍मीर के फैसले से संबंधित जानकारी दे सकते हैं.जम्‍मू और कश्‍मीर (jammu kashmir) को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को राज्‍यसभा में बड़ा ऐलान किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया. साथ ही राज्‍य से धारा 370 हटाने का संकल्‍प पेश किया. नए कानून के तहत धारा 370 के सभी खंड राज्‍य में लागू नहीं होंगे. जम्‍मू और कश्‍मीर से आर्टिकल 35ए हटा दी गई है. सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके इसे हटाया है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्टिकल 35ए हटाने को मंजूरी दी.

सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई है. जम्‍मू और कश्‍मीर का दो हिस्‍सों में बंटवारा हो गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश होगा. साथ ही लद्दाख बिना विधानसभा के केंद्र शासिल प्रदेश बनेगा. धारा 370 जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देता है. पूनर्गठन विधेयक पेश होने के बाद राज्‍यसभा में हंगामा हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here