करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का किराया देगी हरियाणा सरकार ; मनोहर लाल खट्टर

0
653
haryana-govt-will-pay-the-bus-and-train-fare-of-5-and-a-half-thousand-people-of-devotees-going-to-kartarpur-sahib

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(०६/११) : करतारपुर साहिब जाने वाले हरियाणा के साढ़े 5 हजार लोगों के बस और ट्रेन का किराया सरकार देगी. इच्छुक लोग ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर जिला उपायुक्त के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बुधवार को तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की समाप्ति के दिन यह ऐलान किया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार की बात भी कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद मुख्य काम मंत्रिमंडल का विस्तार है. इसी हफ्ते हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इसके लिए 5 लोगों की कमेटी अनिल विज की अध्यक्षता में बना दी गई है. इसमें तीन लोग बीजेपी और दो लोग जेजेपी के होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here