विराट कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 6000 रन

0
841
Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(१/९) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैचके दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए. इसी के साथ विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले भारत के 10वें और दुनिया के 66वें बल्लेबाज बन गए. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने थर्डमैन की तरफ चौके के साथ यह खास मुकाम हासिल किया.

मेहमान टीम ने दूसरे दिन पहले सेशन में ही अपने दोनों ओपनर खो दिये थे. इंग्लैंड पहले दिन 246 रन बनाकर आउट हो गया था. विराट कोहली टेस्ट में 6000 रन वाले खिलाड़ियों में केवल सुनील गावस्कर से पीछे रह गए हैं. सुनील गावस्कर ने 6000 टेस्ट रन 117 पारियों में पूरे किए थे. वहीं, कोहली ने अपनी 119वीं पारी में 6000 रन पूरे किए.

विराट कोहली इस तरह से सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. यह विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है जिन्होंने 68 पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे किए थे.

इस सीरीज में कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. 2014 की इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली ने 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना पाए थे. इस सीरीज में कोहली अब तक दो शतक और एक अर्द्धशतक बना चुके हैं. इनमें ट्रेंट ब्रिज में 103 रनों की मैच विनिंग पारी भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here