हीमाचल प्रदेश में 26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा हे ; नरेंद्र मोदी

0
596
PM-Narendra-Modi-In-Himachal-Pradesh-Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(२७/१२) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है. हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर ‘जन आभार’ रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उनके घर की तरह है और उन्होंने राज्य की यात्रा के दौरान काफी कुछ सीखा था.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया, उन्हें अग्रणी नेता बनते हुए देखकर उन्हें बहुत खुशी होती है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को वीर जवानों की भूमि बताया जो सीमा पर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल पूरा करने पर ठाकुर को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेरे घर की तरह है. मैंने पार्टी के संगठनात्मक कार्य के लिए कई वर्षों तक यहां काम किया. प्रधानमंत्री बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here