PAK खस्‍ताहाल…एक बार उन्हें पैसा मिल गया तो आप जानते हैं कि वे क्या करेंगे’

0
473

स्वदेशविचार-(जम्‍मू-कश्‍मीर)(२६/०७): कारगिल विजय दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम पाकिस्‍तानियों को वापस खदेड़ने के लिए इस जंग के लिए मजबूर हुए. उन्‍होंने कहा कि तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना से कहा कि इन घुसपैठियों को हटाइए. बस फिर क्‍या था, उन लोगों को हटा दिया गया. ये दर्शाता है कि प्रधानमंत्री ने किस कदर सेना पर भरोसा जताया और सेनाओं ने उनको निराश नहीं किया. आज का दिन उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है. इसके साथ ही देश को आश्‍वस्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारतीय सैनिकों को चाहें जितना कठिन लक्ष्‍य दिया जाए, वह पूरा किया जाएगा. हमें बस आपके सहयोग की जरूरत है.

पाकिस्‍तान का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि आप जानते हैं कि पाकिस्‍तान किस हालात से गुजर रहा है ,उनके यहां निर्देश कौन देता है, आप वाकिफ हैं. उनकी माली हालत बुरी है और पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और एक बार उन्हें पैसा मिल गया तो क्या करेंगे आप जानते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here