मिशन दक्षिण-पूर्व एशिया: इं‍डोनेशिया-मले‍शिया के बाद अंतिम चरण की यात्रा में सिंगापुर पहुंचे मोदी

0
1234

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन मुल्‍कों की यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच गए हैं। गुुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे और यहां के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ अहम बैठक की। दोनों समकक्ष नेता एक दूसरे से बहुत गर्मजोशी से मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात पर प्रसन्‍नता जताई।

संभावना जताई जा रही है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेता व्यापार एवं निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते गहरे करने के उपायों पर विचार किया। बता दें कि मोदी मलेशिया के बाद सिंगापुर के लिए रवाना होंगे, यहां वह होटल फुलर्टन में रुकेंगे।

दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन मुल्‍कों की यात्रा पर निकले मोदी इं‍डोनेशिया की सफल यात्रा के बाद गुरुवार की सुबह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे। कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया गया। यात्रा के प्रथम चरण में इंडोनेशिया में मोदी और राष्ट्रपति विडोडो के बीच द्वपक्षीय वार्ता हुई और 15 समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here