अटल जी की स्‍मृति में यूपी में बनेंगे 4 स्‍मारक

0
792
Atal-Bihari-Vajpayee-Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(१८/८) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में उत्‍तर प्रदेश में चार स्‍मारकें बनवाई जाएंगी. सूबे की योगी सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है. यूपी में ये सभी स्‍मारक अटल जी की कर्मभूमि वाले शहरों में बनवाए जाने की योजना है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस पर विचार कर रहे हैं.

यूपी सरकार की ओर से जिन शहरों में ये स्‍मारक बनाए जाने की योजना है उनमें आगरा का बटेश्‍वर, कानपुर, बलरामपुर और लखनऊ शामिल हैं. अटल जी ने कानपुर में अपनी पढ़ाई की थी. बलरामपुर से वह पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. वहीं लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही है.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्‍त को नई दिल्‍ली के एम्‍स में लंबी बीमारी के बाद हुआ था. उनका पार्थिव शरीर उनके 6ए कृष्‍णा मेनन मार्ग पर स्थित सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उनके पार्थिव शरीर को 17 अगस्‍त को बीजेपी मुख्‍यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां उन्‍हें हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी.

इसके बाद दिल्‍ली के स्‍मृति स्‍थल पर उनका शुक्रवार शाम को अंतिम संस्‍कार किया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे. इसमें पीएम मोदी, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश-विदेश के नेता शामिल हुए थे. उन्‍हें उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता कौल ने मुखाग्नि दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here