केन्या में डैम के टूटने से मची तबाही: सैकड़ों घर बहे, 21 के मौत की सूचना

0
1204
10_05_2018-dam_in_kenya

केन्या में एक डैम टूट जाने से भारी तबाही मच गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, देश के रिफ्ट घाटी में बने एक डैम के टूट जाने से इसने अपने किनारों को अपने चपेट में ले लिया है जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपने घरों से निकलने को मजबूर होना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पानी के तेज बहाव में कई लोग बह गए। अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 21 शवों का पता लगाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता जोसेफ कीओको ने कहा कि नाकुरु काउंटी में पटेल डैम से निकले तेज बहाव के पानी ने अपने आस-पास के सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद केन्या में मौसमी बारिश के कारण बाढ़ से मरने वालों के आंकड़े को बढ़ा दिया है।

क बयान में, नाकुरु के गवर्नर ली किनिंजुई ने निवासियों को आश्वासन दिया कि “हम प्रभावित परिवारों को सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here