सैमसंग ने भारत में अपना Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च किया

0
758
Swadesh-Vichar

स्वदेष विचार-नईदिल्ली(२५/९) : दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन Galaxy A7 (2017) का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसे इस वर्ष मार्च में लॉन्च किया गया था। Galaxy A7 (2018) को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।

भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 23,990 रुपये है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है। इस फोन को 27 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग ऑपेरा हाउस में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 28 सितंबर से ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे गोल्ड मिनलेनियल, प्रीमियम ब्लैक और स्ट्राइकिंग ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

जैसा कि हमने आपको बताया फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स सेंसर है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और फिक्सड फोक्स के साथ 5 मेगापिक्सल (f/2.2 अपर्चर) का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसमें एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोक्स, एआर इमोजी और प्रो लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही यह सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स पर आधारित एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2220 है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7885 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी क माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here