अगस्त महीने में Galaxy Note 10 लॉन्च करेगी सैमसंग

0
651
Samsung will launch Galaxy Note 10 in August-Swadesh-Vichar-News

स्वदेश विचार-नईदिल्ली(०१/०६) : सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 अगस्त महीने में लॉन्च कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन के फीचर में कई अहम बदलाव किए जा रह हैं. पहले खबर आई थी कि इसमें फिजिकल बटन नहीं होगा. अब खबर आ रही है कि 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी हटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में प्रेसर सेंसिटिव स्पॉट का इस्तेमाल पावर और वॉल्यूम बटन की जगह किया जाएगा.

लीक्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा. गैलेक्सी नोट 10 की बैटरी 3400 mAh होगी. यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note Pro वेरिएंट में भी आ सकता है. प्रो वर्जन में बैटरी 4500mAh की होगी. कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह करीब 70 हजार के आसपास हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here