एकता कपूर इन्हें मानती हैं ‘हाई स्कूल’ फिल्म शैली के जनक

0
1301
ekta-kapoor-instagram_650x400_71522948405

नई दिल्ली: निर्माता एकता कपूर का कहना है कि फिल्मकार करण जौहर वर्ष 1998 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के समय से ही ‘हाई स्कूल’ फिल्म शैली के जनक हैं. एकता ने शनिवार को ट्वीट किया, “करण जौहर, पूरी दुनिया को लग रहा है कि मैं ‘पंच बीट’ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का स्पिन ऑफ बना रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं हैं. लेकिन ‘कुछ कुछ होता है’ के समय से तुम इस शैली के जनक हो इसलिए कृपया इस शो को अपना आशीर्वाद दो और रोजवूडियन्स को शुभकामनाएं दो. एएलटी बालाजी में हम सभी तुमसे प्यार करते हैं.”

‘पंच बीट’ की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि यह शो काफी अच्छा लग रहा है और इसलिए वह विशेष तौर पर इसे देखना

Ekta Kapoor

@ektaravikapoor

उन्होंने कहा, “एक्तू, ‘पंच बीट’ बहुत अच्छा लग रहा है. हाई स्कूल शानदार है. मुझे यह जल्द दिखाएं. मुझे यह शो देखने का विशेष अधिकार चाहिए. आपको प्यार और आपकी टीम को भी ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here