केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

0
1415

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से जम्‍मू कश्‍मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। गृह मंत्री यहां पर हर वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेंगे और साथ ही मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे। उनके साथ पीएमओ में राज्‍य मंत्री जीतेंद्र सिंह भी होंगे। गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है  कि गृहमंत्री कल कुपवाड़ा भी जा सकते हैं।

राजनाथ सिंह के जम्‍मू कश्‍मीर दौरे से एक दिन पहले मुख्‍यमंत्री महबूबा ने आतंकियों को राज्‍य में जारी शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचाने का दोषी ठहराया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से रमजान माह में सुरक्षाबलों को सीजफायर का आदेश दिया गया था। केंद्र सरकार ने अपने आदेश में रमजान माह को देखते हुए सुरक्षाबलों से सभी ऑपरेशन सस्‍पेंड करने को कहा था। लेकिन घाटी में इससे कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है और पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार फायरिंग के अलावा सुरक्षाबलों पर हमले जारी हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने यह फैसला सुरक्षाबलों पर छोड़ा था कि उन्‍हें किस स्थिति में क्‍या निर्णय लेना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here