सुरू हुआ हे चौथे टेस्ट मैच ; टॉस जीत के बैटिंग करने का फैसला लिया इंग्लैंड

0
615
Swadesh-Vichar

स्वदेश विचार-नाइडील्ली(३०/८) : इंग्लैंड और भारत के बीच साउथम्पटन में सुरू हुआ हे चौथे टेस्ट मैच एक दिलचस्प मुकाबले के लिए तैयार है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच का टॉस जीत लिया है. उसने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. वर्तमान सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. लेकिन ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट 203 रनों से जीत कर भारत का मनोबल बढ़ा हुआ है. 203 रनों की जीत ने टीम इंडिया में एक सकारात्मकता पैदा कर दी है. कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी है और उन्हें यकीन है कि चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी तक ले जा सकते हैं. तीसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं.

भारत वापसी के लिए खेलेगा, इंग्लैंड के जीतने पर हो जाएगा सीरीज का फैसला. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट जीते. तीसरा टेस्ट भारत के नाम रहा. टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीती है. ऐसा 1936-37 मे हुआ था. तब डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 1-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से हराया था. अगर इंग्लैंड यह मैच जीतता है तो वह सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले लेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here