भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान ने कहा, ‘हम भी हटा सकते हैं हवाई क्षेत्र की पाबंदियां’

0
440

स्वदेशविचार-न्यू दिल्ली:(०१/०६) भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटाने के भारत के फैसले के अनुरूप पाकिस्तान भी भारत के साथ लगी अपनी पूर्वी सीमा पर हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है. पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह संकेत दिया.

 

भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को ट्विटर पर ऐलान किया,‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी 19 को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाई गई अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया गया है.’

‘हमें भारत ने नहीं दी सूचना’ 
भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘भारत सरकार पाकिस्तान की उड़ानों पर लगी हवाई पाबंदियां हटा लेगी तो पाकिस्तान भी हवाई पाबंदियों को हटा सकता है.’ अधिकारी ने कहा कि भारत ने अभी तक पाकिस्तान को उसकी उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र की पाबंदी हटाने की सूचना नहीं दी है.

 

उन्होंने कहा,‘हमें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है. इस संबंध में अभी तक कोई संदेश नहीं आया है. अगर भारत हमारी उड़ानों पर हवाई प्रतिबंधों को हटा लेता है तो हम भी यह कदम उठा सकते हैं.’

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमले के बाद इस तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here