यूपी में बिजली महंगी, शहरों में 15% बढ़ी दरें, ग्रामीणों को देना हो 500 रुपए फिक्स चार्ज

0
476

स्वदेश विचार-लखनऊ(०३/०९): उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ा दी गई है. योग आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में बिजली की दरें 12 से 15 फीसदी महंगी करने का फैसला लिया है. सरकार ने मंगलवार को नई दरों का ऐलान कर दिया है. घरेलू बिजली दरें 12 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं जबकि शहरी क्षेत्र में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. औद्योगिक क्षेत्र में 10 फ़ीसदी बढ़ाई गई है. ग्रामीण इलाकों में फिक्स चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 किया गया है.

यहां आपको बता दें कि पहले से ही अनुमान था कि सरकार बिजली दरें बढ़ा सकती है. विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार पर आक्रामक है. हाल ही में दरों को लेकर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऐलान किया था कि किसी भी हालत में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा पावर कॉर्पोरेशन ने बीपीएल शहरी के स्लैब को 50 यूनिट तक सीमित कर उनकी दरों में लगभग 109 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की है जो गरीबों के साथ अन्याय है. सुनवाई के दौरान बिजली कंपनियों की पोल खोली जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here