मिनिस्टिरियल बैठक में बोली सुषमा स्वराज, BRICS देशों ने ग्लोबल ग्रोथ में योगदान दिया

0
1477

डरबन (प्रेट्र)। जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स देशों की मिनिस्टिरियल बैठक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिक्स (BRICS) देशों ने ग्लोबल ग्रोथ में योगदान दिया है। फिलहाल बैठक अब भी जारी है। इस बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका ने हिस्सा ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त वह इबसा यानी भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शिरकत करेंगी।

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। सुषमा यहां पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंची हैं। अपनी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वे महात्मा गांधी के साथ घटी उस घटना की 125वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी, जिसने बापू के जीवन को बदल दिया था। उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। उसके बाद गांधी जी ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here