पाकिस्तान को रक्षामंत्री की कड़ी चेतावनी, अगर उकसाया तो पीछे नहीं हटेंगे; देंगे मुंहतोड़ जवाब

0
1529

नई दिल्ली (एएनआइ)। लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कड़ी चेतावनी जारी की है। पाकिस्तान पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सीजफायर का सम्मान करता है, लेकिन हमें उकसाया गया तो हम भी कड़ा जवाब देने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत साथ नहीं हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर बुलाई गई एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा काम देश की सीमाओं की रक्षा करना है।

रमजान सीजफायर पर बोलीं सीतारमण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षामंत्री से पूछा गया कि क्या वे रमजान सीजफायर को सफल मानती हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ये सफल रहा या नहीं ये तय करना रक्षा मंत्रालय का कान नहीं है। हमारा काम सीमाओं की रक्षा करना है और अगर हमें उकसाने की कोशिश की गई तो हम नहीं रुकेंगे।’ उन्होंने कहा कि हमें तैयार रहना होगा कि उकसाने के लिए किए गए हमलों का करारा जवाब दिया जाए। देश की रक्षा हमारा कर्तव्य है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here