नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति भवन में शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी केंद्रीय मंत्र‍िमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसका संकेत तब मिला, जब गुजरात बीजेपी के अध्‍यक्ष जीतू बाघानी ने खुद अमित शाह को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर संभावित मंत्र‍ियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण के लिए राष्‍ट्रपति भवन पहुंचेंंगे. शिमला की हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग शुक्‍ला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर भी केंद्र में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वह 2014 में बनी एनडीए सरकार में मंत्री नहीं थे. उन्‍हें पहली बार केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिलेगा. View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI Anurag Thakur, winning BJP MP from Hamirpur, Himachal Pradesh is also meeting PM Modi at 7 Lok Kalyan Marg, right now. 644 4:42 PM – May 30, 2019 73 people are talking about this Twitter Ads info and privacy अमित शाह को कौन सा मंत्रालय अमित शाह को कौन सा मंत्रालय मिलेगा अभी इस पर अटकलें तेज हैं. कहा जा रहा है कि उन्‍हें गृह मंत्रालय या वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है. अरुण जेटली के मना करने के बाद वित्‍तमंत्री कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. अगर अमित शाह गृह मंत्री बने तो राजनाथ सि‍ंह की जिम्‍मेदारी बदल सकती है. View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter ANI ✔ @ANI Visuals from outside Rashtrapati Bhavan ahead of Prime Minister Narendra Modi’s swearing-in ceremony. 833 5:48 PM – May 30, 2019 107 people are talking about this Twitter Ads info and privacy राष्‍ट्रपति भवन में 6000 से ज्‍यादा मेहमान करेंगे शिरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश दुनिया के करीब 6000 से ज्‍यादा मेहमान श‍िरकत कर रहे हैं. इसमें बिम्‍सटेक देशों के 4 राष्‍ट्रपति और 3 देशों के प्रधानमंत्री भी पहुंचे हैं. राजनीतिक ह‍स्‍त‍ियों के अलावा खेल जगत और मनोरंजन जगत की हस्‍त‍ियां भी पहुंच रही हैं. इनमें सुपरस्‍टार रजनीकांत, कमल हासन, कंगना रनौत, अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय के नाम शामिल हैं.

0
936

स्वदेशविचार-नई दिल्‍ली:(३०/०५) राष्‍ट्रपति भवन में शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी केंद्रीय मंत्र‍िमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसका संकेत तब मिला, जब गुजरात बीजेपी के अध्‍यक्ष जीतू बाघानी ने खुद अमित शाह को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर संभावित मंत्र‍ियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण के लिए राष्‍ट्रपति भवन पहुंचेंंगे. शिमला की हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग शुक्‍ला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर भी केंद्र में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वह 2014 में बनी एनडीए सरकार में मंत्री नहीं थे. उन्‍हें पहली बार केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिलेगा.

अमित शाह को कौन सा मंत्रालय
अमित शाह को कौन सा मंत्रालय मिलेगा अभी इस पर अटकलें तेज हैं. कहा जा रहा है कि उन्‍हें गृह मंत्रालय या वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है. अरुण जेटली के मना करने के बाद वित्‍तमंत्री कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. अगर अमित शाह गृह मंत्री बने तो राजनाथ सि‍ंह की जिम्‍मेदारी बदल सकती है.

ष्‍ट्रपति भवन में 6000 से ज्‍यादा मेहमान करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश दुनिया के करीब 6000 से ज्‍यादा मेहमान श‍िरकत कर रहे हैं. इसमें बिम्‍सटेक देशों के 4 राष्‍ट्रपति और 3 देशों के प्रधानमंत्री भी पहुंचे हैं. राजनीतिक ह‍स्‍त‍ियों के अलावा खेल जगत और मनोरंजन जगत की हस्‍त‍ियां भी पहुंच रही हैं. इनमें सुपरस्‍टार रजनीकांत, कमल हासन, कंगना रनौत, अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय के नाम शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here